जो विकास 50 सालों से नहीं हुआ, पांच वर्षों में करके दिखाऊंगा: आशीष

कहा, अगर जनता को लगे कि उम्मीदों पर नहीं उतरा खरा तो पांच सालों बाद कर देना रवाना

जन समर्थन अभियान के तहत आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल और चंगर में लिया लोगों से आशीर्वाद

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने अपने जन समर्थन अभियान के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल और चंगर का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने आशीष का जोरदार स्वागत किया। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार हमीरपुर के विकास और बदलाव के लिए वह मतदान करेंगे। आशीष शर्मा ने लोगों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर इस बार उन्हें वोट करने की अपील की। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि उनका ध्येय मात्र सत्ता हासिल करना नहीं है। वह हमीरपुर की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए राजनीति में आए हैं। आशीष ने कहा कि जो विकास बीते 50 सालों से नहीं हो पाया है वह पांच वर्षों में उससे अधिक विकास करके दिखाएंगे। सरकार के पास फंड्स की कमी नहीं होती बस विकास करवाने वाला विधायक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पांच सालों में वह लोगों की उम्मीदों पर खरे न उतर सके तो लोग पांच सालों बाद उन्हें भी रवाना करें। लेकिन उन्होंने वायदा किया कि एक मौका अगर विधानसभा की पूज्य जनता उन्हें देती है तो वह लोगों को निराश नहीं करेंगे और हमीरपुर की तस्वीर व तकदीर बदल कर दिखाएंगे। आशीष ने आश्वासन दिया कि वह पूर्व में रहे विधायकों की तरह साढ़े चार सालों बाद जनता के बीच मे नहीं आएंगे बल्कि हर माह एक पंचायत में एक जनसभा का आयोजन कर समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उधर आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने ग्राम पंचायत बरोहा और डुग्घा में लोगों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया।