राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम।

स्वास्थ्य विभाग  हमीरपुर  द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम
एवम तम्बाकू निषेध अधिनियम 2003 विषय पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों
कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक प्रोग्राम
मनेजेरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा
अधिकारी  कार्यालय में किया गया l इस प्रशिक्षण  के दो चरणों में 80
प्रतिभागियों ने भाग लिया l इस प्रशिक्षण  कार्यक्रम  की अध्यक्षता मुख्य
चिकित्सा अधिकारी  डा. आर. के अग्निहोत्री  ने की l   इस प्रशिक्षण  के
दौरान  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता,  जिला कार्यक्रम अधिकारी
डा. राकेश ठाकुर ने  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवम तम्बाकू
निषेध अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी  प्रतिभागियों को दी l
उन्होंने प्रतिभागियों को निर्देश देते हुए कहा की वे अपने – अपने
कार्यक्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों तथा समय- समय पर जागरूकता
कार्यक्रमों का आयोजन करें l इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों  एवम स्वयं
सेवी संस्थानों का व्यापक स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करें तथा तम्बाकू
नियंत्रण के लिए इन संस्थानों में सभी आवश्यक साईन  बोर्ड इन संस्थानों
के सहयोग से लगवाना सुनिश्चित करें l

इस अवसर पर डा. अग्निहोत्री ने अपने सन्देश में कहा की बच्चों को
तम्बाकू उपयोग से बचाने के साथ- साथ उन्हें जंक फूड से बचाना भी नितांत
आवश्यक है l उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों में पोषण, स्वच्छता, नशा
निवारण व पोस्टिक आहार विषय पर समय- समय पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
करें और वांछित लक्ष्य पूर्ति के लिए बच्चों के शिक्षकों एवम अभिभावकों
के साथ समन्वय स्थापित करें l