भारत की पहचान है आयुर्वेद ::डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

भगवान धन्वंतरि जो कि आयुर्वेद के जनक हैं उनका जन्म दिवस आज आयुर्वेद दिवस के रूप में आयुर्वेदिक अस्पताल लम्बलू में सनातन धर्म के रीति रिवाज और भगवान धन्वंतरि की शपथ लेकर मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहुंचे उनके पहुंचने पर आयुर्वेदिक अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सचिन धीमान जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।उसके बाद सभी ग्राम वासियों व कर्मचारियों ने भगवान धन्वंतरि की शपथ ली की आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में सभी लोग मदद करेंगे ताकि भारत की इस इलाज पद्धति को दुनिया में एक नई पहचान मिले। इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आयुर्वेद हमारे दैनिक जीवनचर्या से जुड़ा हुआ है और जब भी कोई भी छोटी-मोटी बीमारी होती है तो सबसे पहले हम लोग घर में घरेलू पद्धति से जो इलाज करते हैं वहीं से आयुर्वेद शुरू होता है उन्होंने कहा कि लंबी बीमारियों और खास कर त्वचा की बीमारियों के लिए और शरीर की दर्दों के लिए आयुर्वेद रामबाण की तरह है ।
इस मौके पर यज्ञ हवन का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने आहुति डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान करतार चौहान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रविंद्र सिंह ,ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार,महिला मंडल की प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।