बेस्ट वे मार्ट हमीरपुर का पुष्पेंद्र वर्मा ने किया शुभारंभ।

आज डी ए वी पब्लिक स्कूल के पास बेस्ट वे सुपरमार्ट के स्टोर का उद्घाटन डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा जी के कर कमलो से हुआ ।इस मौके पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने इस संस्थान के मालिक संजय ठाकुर और डायरेक्टर श्री जसवंत ठाकुर जी को बधाई देते हुए कहा कि इस मार्ट के खुलने से लोगों को एक ही छत के नीचे सभी दैनिक उपभोग में मिलने वाली चीजों के मिलने से काफी आराम मिलेगा जिससे कि समय की भी बचत होगी ।
इस अवसर पर मार्ट के मालिक संजय जी ने बताया कि दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं पर बेस्ट वे मार्ट की तरफ से छूट भी दी जा रही है जिससे लोगों को काफी बचत का अनुभव मार्ट के अंदर शॉपिंग करके होगा ।इस मौके पर उनके साथ बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे