जिला महासचिब पवन कालिया ने बताया किआज दिनांक 15 मई 2024 को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया औऱ लोकसभा प्रत्यासी सतपाल रायजादा के हक में सीटू ने बिझड़ी ब्लॉक के कुँआ चौक पर मजदूरों की आम सभा की और भाजपा को हराने का संकल्प लिया l आम सभा को श्रमिक कल्याण बोर्ड से चेयरमैन नरदेव कंवर हिमाचल प्रदेश व अरुण ठाकुर,मनजीत सिंह डोगरा,कश्मीर सिंह,बड़सर विधानसभा प्रत्यासी सुभाष ढटवालिया ने सम्बोधित किया l कश्मीर सिंह ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पूँजीपतियों को फायदा देने के लिए मजदूरों की सुरक्षा के लिए बने सभी श्रम कानून ख़त्म कर चार नए लेबर कोड बनाये जो मजदूरों को बंदुआ मजदूरी की तरफ लें जायेंगे l
उन्होंने कहा की मोदी सरकार देश में तानाशाही को थोप रहे हैं जिससे लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है l सभा को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश के निर्माण मजदूरों को उनके अधिकारों को सुनिश्चित करेंगे और पूर्व सरकार द्वारा पैदा की गयी अड़चनों को दूर करेंगे l और कहा कि आने बाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए कमर कस लें l सभा को मनजीत सिंह डोगरा ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा भाजपा देश में बलात्कारियों और भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देने बाली पार्टी बन गयी और अब इसकी स्थिति गंदगी के भरे कूड़े दान के समान हो गयी है जिसका निदान करना अब बहुत जरुरी हो गया है अन्यथा ये गन्दगी से भरा कूड़ा दान देश में कई तरह की बीमारियां पैदा करेगा उन्होंने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आवाहन किया और बड़सर विधानसभा के काँग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया और लोकसभा के लिए सतपाल रायजादा को वोट देने की अपील की l
कांग्रेस महासचिव पवन कालिया,अरुण ठाकुर,धर्म सिंह,कमल पठानियाँ, राजेश वन्याल, विनोद लखनपाल,विजय ढटवालिया
सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस बैठक में उपस्थित रहे।बड़सर मजदूर संगठन के सभी पदाधिकारी ब सभी महिला ब पुरुष मौजूद रहे।