पैदा हो गया बाहुबली! ताकतवर नवजात का हैरतअंगेज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वीडियो में एक साधारण सा नजर आने वाला बच्चा, एकाएक बाहुबली अवतार ले लेता है. दरअसल आमतौर पर बच्चे जन्म के तुरंत बाद बेहद ही कमजोर होते हैं, उनका संवेदनशील शरीर इस नई दुनिया में ढलने में थोड़ा-बुहत समय लेता है. वो शुरुआत में रोते हैं-परेशान होते हैं-कई बार तो बुरी तरह कांप रहे होते हैं, मगर जैसे-जैसे समय बीतता है वो खुद को इस माहौल में ढाल लेते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई बच्चा मां की कोख से ही बाहुबली पैदा हुआ हो?

ऐसा ही कुछ नजारा पेश कर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो. जहां एक नर्स के हाथ में अभी-अभी पैदा हुआ एक नवजात बच्चा है. वीडियो में नर्स इस बच्चे को एक ट्रे के ऊपर हवा में उल्टा लटका कर उसके शरीर को सफ कर रही है, इस बीच जब वो उसे हल्का सा नीचे लेकर आती है, तो एक हैरतअंगेज मंजर पेश आता है.

महज कुछ मिनटों पहले जन्मा ये नवजात, अपनी ताकत का प्रदर्शन दिखाते हुए ट्रे को हाथ में उठा लेता है. जी हां… ये कमजोर सी जान अपने दोनों हाथों से उस धातु से बनी ट्रे को उठा लेता है. मानों उसके अंदर कोई बाहुबली की ताकत हो. यहां नर्स ये देख हैरत में पड़ जाती है, वो बार-बार उसे ऊपर-नीचे करती है, मगर नवजात उस ट्रे को हाथ से नहीं छोड़ता. आप भी वीडियो देखिए…

 

ये नजारा देख, आसपास और भी अस्पताल के स्टाफ इकट्ठा हो जाते हैं. ये देख सभी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे. सबके मन में बस एक ही सवाल था, आखिर इस नवजात में इस कदर ताकत कहां से आई? वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, लोगों के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कोई इस बच्चे को बाहुबली बता रहा है, तो कोई इसे शक्तिमान का दर्जा दे रहा है.