Homeहिमाचलगगरेट में चिट्टे के साथ कांगड़ा के तीन युवक गिरफ्तार

गगरेट में चिट्टे के साथ कांगड़ा के तीन युवक गिरफ्तार

च्छाधारी मंदिर गगरेट के समीप स्थानीय पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। तीनों युवक पंजाब से बाइक पर सवार होकर चिट्टे की खेप के साथ गगरेट की ओर आ रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस बुधवार देर शाम गश्त कर रही थी, तो इच्छाधारी मंदिर गगरेट के पास पंजाब से बाइक पर आ रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका।

पुलिस को देखकर युवक घबरा गए। जिस पर पुलिस को शक हुआ जब इनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 4.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान विशाल शर्मा, अंकित शर्मा निवासी नादौन व रोहित कुमार निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई हैं। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने इसकी पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!