बिलासपुर _मानसिक तनाव के चलते 24 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, मौत!

बिलासपुर घुमारवीं _28 अप्रैल 2024,जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बलोह के सगास्वीं गांव में युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी युवक ने अपने सुसाइड नोट में सरकारी नौकरी पाने में असमर्थ रहने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी मांगी है और उन्हें नानी का ख्याल रखने के लिए लिखा है।

आकाश कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कपाहड़ा तहसील घुमारवीं बिलासपुर ने शुक्रवार रात को सगास्वीं स्थित अपने नानी के घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आकाश बीटेक पास था। ढाई साल तक उसने केलांग में एक निजी कंपनी में नौकरी की।

 

तीन दिन पहले उसने बिलासपुर में रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था। उनका बेटा अधिकतर ननिहाल में बुजुर्ग नानी के साथ रहता था। शुक्रवार रात बेटे के साथ मोबाइल पर बात हु

ई।