बिलासपुर: भराड़ी राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी द्वारा ग्राम भराड़ी में किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए ग्रामीण स्तरीय वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन।

बिलासपुर घुमारवीं: 05 मार्च 2022 जिला बिलासपुर की उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत भराड़ी गांव में नाबार्ड की सहायता से ग्रामीण स्तरीय वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी के सहयोग से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए शाखा वरिष्ठ प्रबंधक अंजना चड्डा ने उपस्थित मातृ शक्ति से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाऐं व छोटी छोटी बचत करके अपना बैंक खुद चलाऐं । बैंक से आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आग्रह किया । बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित लोगों से अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके । ‌उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा सहित डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

‌डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें,अपना ए० टी० एम० का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सि वि वि नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। उपस्थित जनसमूह से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।

‌उपस्थित जन समूह से बच्चों पर कड़ी नजर रखने व मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है से बचने की जानकारी भी दी। शाखा वरिष्ठ प्रबंधक अंजना चड्डा ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। शिविर में बैंक कर्मचारियों राजेश जसवाल, विवेक शर्मा,नंद लाल सहित भराड़ी गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

उधर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा हटवाड़ द्वारा गांव भटवाड़ा में शाखा सहायक प्रबंधक सुमन कुमारी की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित लोगों को सहायक प्रबंधक सुमन कुमारी द्वारा बैंक से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई और सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर कैप्टन कुलदीप शर्मा , महिला मंडल प्रधान रक्षा शर्मा , रामकृष्ण नड्डा , व्यास देव , बलीराम , रेखा कुमारी , सुनीता देवी रेणुका देवी कश्मीरा देवी कल्पना देवी प्रेमी देवी संजय कुमार निशा कुमारी, पवन कुमार , प्रकाश चंद , व्यासां , कमला सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।