बिलासपुर: राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।

बिलासपुर घुमारवीं: 10 मार्च 2022 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमैहर में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई तथा बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता व क्विज़ का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । पाठशाला के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल ने इस उपलक्ष पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया । पेंटिंग में 29 बच्चों ने व भाषण प्रतियोगिता में 18 बच्चों ने भाग लिया । पेंटिंग में सेजल शर्मा प्रथम , अर्पिता कुमारी द्वितीया तथा दिव्यांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । जबकि भाषण प्रतियोगिता में चंचल कुमारी प्रथम , दिनेश कुमार द्वितीया , खुशी रनौत तृतीय स्थान पर रहे । सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी सतीश कुमार प्रवक्ता गणित व कमेटी सदस्य करमचंद , होशियार सिंह , नमना ने बच्चों व समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया ‌ प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । जिससे भविष्य में कोई अनहोनी ना हो ‌।