भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सोमवार को ग्राम केंद्र गुलेला और ग्राम केंद्र उखली के विभिन्न गाँवों में नुक्कड़ सभाओं का किया आयोजन।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सोमवार को ग्राम केंद्र गुलेला और ग्राम केंद्र उखली के विभिन्न गाँवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जन आशीर्वाद लिया। इस मौके पर लोगों से मिल रहे भरपूर आशीर्वाद को लेकर उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा परिवार हमेशा की तरह अपने बेटे के साथ खड़ा है और उनके इस प्यार को पाकर अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि अपना कारोबार छोड़कर अपने युवावस्था का समय मैं जनसेवा के लिए दे रहा हूँ। परमपिता परमात्मा इस बात का साक्षी है कि सेवाभाव से ही मैं राजनीति में आया, लेकिन विरोधियों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि एक आम परिवार से निकला युवक कैसे राजनीति में आया। इसलिए वह लगातार आरोप और झूठ की राजनीति कर रहे हैं। जनता की सेवा के उद्देश्य से मैं राजनीति में उतरा और लोगों ने भरपूर समर्थन व मत देकर विधायक बनाया। लोगों के कामों को करवाने के लिए सरकार को समर्थन दिया, लेकिन यह सरकार चुने हुए विधायकों को दरकिनार कर महज मित्रों को खुश करने में लगी रही। परिणामस्वरूप जनता के हितों के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया और राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। अब यह लड़ाई हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मान सम्मान की है। पहले निर्दलीय था अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार ढाल की तरह मेरे साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के साथ मूकदर्शक बन बने रहने से बेहतर विपक्ष में जाकर आवाज़ उठाना उचित समझा। इसलिए इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूँ।
आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पिता ने अपने समय में खुद सरकार को तोड़ने में सहयोग किया और भ्र्ष्टाचार में शामिल रहे। कांग्रेस प्रत्याशी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर भ्र्ष्टाचार के लिए राजनीति में आए हैं। बुजुर्ग कांग्रेस प्रत्याशी के पिता द्वारा किये गए भ्र्ष्टाचार से भलीभाँती परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं को डरा रही है। आदर्श आचार सहिंता का उलंघन किया जा रहा है। उनके समर्थकों व परिवार सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है। किसी समर्थक की दुकान में सैंपल भरे जा रहे हैं तो किसी को डराया धमकाया जा रहा है। आशीष शर्मा ने कहा कि समर्थकों को सरकार के नाम पर डरा धमका कर चुप करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रचार से हटने को कहा जा रहा है। शर्मा ने कहा कि धमका के उन्हें चुप करवाया जा सकता है लेकिन जो तस्वीर उनके दिल में बसी है उसे कैसे हटाओगे। ऐसी क्या नौबत आ गई कि चुनावों के समय 100 से अधिक व्यापारियों की दुकानों से सैंपल भरने पड गए और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।
चुनावों के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सरकार द्वारा कैंसिल किए गए डिग्री कॉलेजों के लिए जमीनों की नपाई कर रहे हैं। यह महज चुनावों के समय लोगों को बरगलाने के लिए झूठे शगूफ़े हैं। हमीरपुर की जनता सब जानती है इसलिए जनता दस जुलाई को भाजपा के पक्ष में बम्पर वोटिंग कर भारी मतों से विजयी बनाएगी।