हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार के नेतृत्व में मनाया स्वच्छता अभियान।

हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार के द्वारा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू के वार्ड नंबर दो में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया यह स्वच्छता अभियान महिला मंडल भवन से लेकर शिव मंदिर और सड़क के किनारे फैली हुई गंदगी और अनेक प्रकार की जंगली बूटी को नष्ट कर सफाई की इस स्वच्छता सेवा अभियान में कृष्ण युवा मंडल भगेटू के युवा साथी महिला मंडल भगेटू की मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया महिला मंडल की सचिव पूनम पठानिया और महिला मंडल की प्रधान देवी संता देवी ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का मूल आधार है हमें इसे अपने जीवन में अपनाना है और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया आए हुए सभी गांव वासियों को स्वच्छता शपथ दिलाई युवा साथी राकेश कुमार, राजन कुमार, राजेंद्र कुमार, आदित्य, आयु , अंशुल, शोभा, सरोज, केसरी, पिंकी,मधु , मंजुला, मीनाक्षी, प्रकाशो,सुमना और महिलाओं ने संकल्प लिया कि इसी तरह से हम महीने में दो बार अपने गांव के सफाई अवश्य करा करेंगे