एस एम न्यूज़ हिमाचल । हमीरपुर
सिविल सप्लाई कारपोरेशन के पक्का भरों में स्थित एक स्टोर कीपर को विजिलेंस ने पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी काम के लिए एक ठेकेदार को इसी स्टोर से सीमेंट लेना था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीमेंट देने के लिए यह आनाकानी कर रहा था। विजिलेंस को जब इसकी सूचना मिली, तो फिर पकड़ने का जाल बुना गया।
विजिलेंस की एएसपी रेणू शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर विजिलेंस की एक टीम सिविल सप्लाई के इस स्टोर में पहुंची और स्टोर कीपर नीलकमल को 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार किए गए स्टोर कीपर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। और भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक पक्का भरों स्थित इस सिविल सप्लाई कारपोरेशन के स्टोर में विजिलेंस की टीम कार्रवाई की औपचारिकताओं को पूरा करने में लगी हुई है