सलूणी-तीसा को आपस में जोड़ने वाले वाया हिमगिरी मार्ग की पटोली नाला में हालत दयनीय।

सलूणी-तीसा को आपस में जोड़ने वाले वाया हिमगिरी मार्ग की पटोली नाला में हालत काफी दयनीय है। लोक निर्माण विभाग आठ माह बीतने के बाद भी मार्ग की सुध नहीं ली है। माल वाहक वाहन और बसें लेकर जाने वाले चालक परेशान हैं।

कुलदीप, अल्ताफ, बिंदर, शब्बीर, उत्तम कुमार, हाकम चंद, नरेश कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, योगराज, प्रताप चंद, अश्वनी कुमार, हरीश कुमार और संदीप कुमार ने बताया कि हिमगिरी मार्ग पर पटोली नाला में सड़क की हालत दयनीय है। यहां से गुजरने वाली बसों का पिछला टायर सड़क से बाहर कच्चे डंगे से होकर गुजरता है। कभी अगर डंगा बैठ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग से रोजाना पांच से सरकारी और निजी सात बसें गुजरती हैं। पटोली नाला के पास सड़क काफी संकीर्ण है। इस बारे में कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या जस की तस ही बनी हुई है। सुध लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग की सुध न ली गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।

उधर, लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि स्लैब की अनुमति ली गई है। अब इसका प्रस्ताव बनाकर बजट की मांग की जाएगी।