कांग्रेस सरकार ने संस्कृत कॉलेज को डिनोटीफाईड करके किया गैर जिम्मेदाराना कामः राजेंद्र गर्ग।

DJH¹æl ¥æÂêçÌü ×¢˜æè ÚUæÁð‹¼ý »»üÐ

घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत डंगार में आने वाले संस्कृत महाविद्यालय को पिछली जयराम सरकार ने जून 2021 को अधिकृत कर लिया था उसको वर्तमान सरकार के द्वारा इसकी अधिसूचना रद्द करके स्थानीय विधानसभा के लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है यह बात पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही है।

उन्होंने कहा की दो वर्ष पहले यह कॉलेज निजी कमेटी के द्वारा ही चलाया जाता था। कमेटी के सदस्यों के अनुरोध पर ही इसे सरकार के द्वारा अपने अधीन किया था। उस समय इस संस्थान में 50 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे लेकिन सरकारी अधिग्रहण के बाद इसमें 200 बच्चे हो गए थे जिसकी अधिसूचना अब दो वर्ष के बाद कांग्रेस सरकार ने रद्द कर एक बड़ा गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

उन्होंने कहा की इससे पहले भी कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम नो महीनों के लगभग सभी संस्थानों को डीनोटीफाईड कर दिया था जिसमें दस संस्थान घुमारवीं के शामिल थे तथा अब डंगार का संस्कृत कॉलेज 11वां हुआ है।

उन्होंने कहा की सुक्खू सरकार जहां प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है लेकिन उन्होंने तो लोगों के जरूरत मंद संस्थानों को बंद करके लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है उन्होंने सरकार से जल्दी ही इस अधिसूचना को वापिस लेने का आग्रह किया है अन्यथा उन्हें लोगों के साथ मिलकर संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसके लिए सरकार जिमेवार होगी।