विपक्ष के विधायकों पर लगातार अमर्यादित टिप्पणियां करना निंदनीय – राजेंदर जार।

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सत्तापक्ष के मंत्रियों द्वारा विपक्ष के विधायकों पर लगातार अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं वह अत्यंत ही अशोभनीय है। परंतु आश्चर्य इस बात पर होता है कि विधानसभा अध्यक्ष जिन पर की विधानसभा में संवैधानिक अनुशासन बनाए रखने का जिम्मा होता है इस अनुचित व्यवहार का संज्ञान तक नहीं ले रहे हैं और ना ही इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से कोई अर्थ पूर्ण प्रतिक्रिया अब तक सामने आई है । वह विधानसभा परिसर जिसे कभी देश की ग्रीष्म राजधानी के समय संसदीय गतिविधियों के केंद्र के रूप में जाना जाता था और जिसका एक स्वर्णिम इतिहास रहा है आज पूरे देश में उपहास का केंद्र बना हुआ है । इस तू तड़ाक वाली असभ्य कार्य प्रणाली में जो भी चुने हुए प्रतिनिधि संकलन हैं वह इस देवभूमि और शौर्य भूमि के लोग लोगों का सही चरित्र एवं सभ्यता देश की जनता के सामने नहीं रख रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अपने आप को असूलों वाली पार्टी कहलाने वाली भारतीय जनता पार्टी जब से केंद्र और प्रदेश में आई है राजनीति की भाषा शैली में जो विघटन आया है उसके असंख्य उदाहरण देश की जनता के सामने हैं । भाजपा नेतृत्व अपने हलके आचरण से सत्ता प्राप्ति के लिए वह किसी भी गिरावट तक जा सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसका नेतृत्व सच्चाई मानने को कभी तैयार नहीं होता है देश और प्रदेश की जनता से सरोकार रखने वाले मुख्य मुद्दों का सामना करने के मामले में बात तक नहीं करते और मुद्दा विहीन बातों पर देश की मासूम जनता को झूठ का सहारा लेकर भ्रमित करते आ रहे हैं अब जनता उनके इस मकड़जाल में नहीं फंसने वाली है और चुनावों में इसका जवाब बड़े मजबूत तरीके से देगी।