31 तक ई-केवाईसी करवाएं राशनकार्ड धारक उपभोक्ता: एडीसी

हमीरपुर 16 अक्तूबर। एडीसी मनेश कुमार ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी न करवाने वाले राशनकार्ड धारकांे से बार पुनः अपील की है कि वे 31 अक्तूबर तक हर हाल में अपनी ई-केवाईसी करवा लें, ताकि उन्हें राशन लेने में कोई कठिनाई न आए।
एडीसी ने कहा कि शिक्षा, रोजगार या व्यावसायिक कारणों से प्रदेश के अन्य जिलों में रह रहे उपभोक्ता किसी भी निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर और राशनकार्ड नंबर बता कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
मनेश कुमार ने बताया कि कई बच्चों और बुजुर्गों के बायोमेट्रिक्स अपडेट न होने के कारण भी कई उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। ये उपभोक्ता अपने बायोमेट्रिक्स अपडेट करवाने के बाद ई-केवाईसी करवाएं।
एडीसी ने जिला के सभी डिपो होल्डरों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से भी शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए अपना सक्रिय योगदान करने की अपील की है।