पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के मध्य टिहरी (डुडियां पंचायत) में राजकीय महाविद्यालय की मांग

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश के पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी व झंडुता विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता विवेक कुमार जी के समक्ष कोटधार के 50 किलोमीटर (बागछाल से डोहक बडगांव) के क्षेत्र की चौदह पंचायतों की मुख्य मांग को उठाते हुए प्रार्थना करता हूँ कि कोटधार के मध्य डुडियां  पंचायत के टिहरी नमक स्थान पर राजकीय महाविद्यालय खोला जाए क्योंकि यहाँ से बागछाल व डोहक  बड़गांव की दूरी दोनों तरफ लगभग बरावर ही पड़ती है इस क्षेत्र मे कोई भी महाविद्यालय नहीं है। पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की चौदह पंचायतों के बच्चों को खास कर लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए झंडुता, घुमारवीं, बिलासपुर या बड्सर जिला हमीरपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाना पड़ता है। धनी, पपलोआ, सलवाड़, जेजवीं    मलरांव, जड्डू गुलजार, कोसरीयां, बड़गांव गलू  आदि पंचायतों से इन महाविद्यालयों की दूरी लगभग तीस से पचास किलोमीटर के बीच में बनती है। कोटधार में तेरह (13) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाँच उच्च विद्यालय और दस माध्यमिक विद्यालय व कुछ प्राइमरी विद्यालय आते हैं। इन सभी विद्यालयों में लगभग पचीस सौ वि|kर्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं वह इस क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 25000 है। यह क्षेत्र गोविंद सागर से घिरा हुआ है। महाविद्यालय घर से दूर होने के कारण ज्यादातर लड़कियाँ पढ़ाई ही छोड़ देती है यह फिर उन्हे किराए के मकानों में घर से दूर रहना पड़ता है। जोकि उनके माता – पिता के लिए समस्या बन जाती है व गरीब परिवारों को आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ता है। सरकार के मापदण्डों के अनुसार (दूरी 25 किलोमीटर / जनसख्या 25000) महाविद्यालय खुलना अति आवश्यक है। महाविदयालय के खुलने से इस इलाके के बच्चों व खास कर लड़कियां घर का खाना-खा कर महाविद्यालय में पढ़ाई करके शाम को वापिस घर पहुँच सकती है। इसलिए लड़कियों की शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए इस क्षेत्र में महाविद्यालय खुलना अति आवश्यक है। इस क्षेत्र में लगभग तीन हजार से भी अधिक जनजातिया जनसंख्या के लोग भी निवास करते है। ST के लोगों को भी इस महाविद्यालय का फायदा होगा। मेरा माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी व झंडुता विधान सभा क्षेत्र के  युवा नेता विवेक कुमार जी से करवध प्रार्थना है कि इस क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखते हुए कोटधार के मध्य पिछड़ा क्षेत्र कोटे से टिहरी में महाविद्यालय खुलवाने की कृपा करें। क्योंकि टिहरी में महाविद्यालय खोलने के लिए उचित सरकारी भूमि भी उपलब्ध है। टिहरी के सामने माता नैना देवी का मंदिर व गोविंद सागर दर्शनीय स्थान है। पिछड़ा क्षेत्र के लोग आपके अति आभारी रहेंगे। तभी सरकार का नारा  “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सफल होगा।