हमीरपुर 20 फरवरी। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण घोषणाओं की जानकारी तथा रोजाना ताजा समाचार आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘हिम समाचार’ ऐप लांच किया गया है।
इस ऐप में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन शाम को 6 बजे न्यूज बुलेटिन ‘हिमाचल समाचार’ प्रसारित किया जा रहा है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि इस बुलेटिन में प्रदेश सरकार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां तथा ताजा समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम लोग ‘हिम समाचार’ ऐप को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके रोजाना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का बुलेटिन सुन सकते हैं।
उन्होंने सभी लोगों से ‘हिम समाचार’ ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है।