विद्यार्थी जनभागीदारी के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित .

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश द्वारा 1 से 15 जून तक विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विषय पर समाज को जागरूक बनाना है। विद्यालय द्वारा आधिकारिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी क्रियाकलाप, वीडियो दिखाना, कहानी कथन, कठपुतली शो, क्विज , चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में सभी विद्यार्थी जनभागीदारी के अंतर्गत करवाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों की गर्मियों की छुट्टी के चलते जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करवाया जा रहा है।