राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याड़ में प्रधानाचार्य बनने पर पृथ्वीराज शर्मा कोविद्यार्थियों व अभिभावकों ने विदाई दी .

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याड़ में सादे लेकिन गरिमामय समारोह में हाल ही में वाणिज्य प्रवक्ता के पद से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनने पर पृथ्वीराज शर्मा को स्कूल स्टाफ ,पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों, स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने विदाई दी । प्रधानाचार्य श्री सुनील दत्त शर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने उन्हें शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने NSS यूनिट की तरफ से भी पृथ्वीराज शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, विदाई गीत व अन्य पहाड़ी हिमाचली समूह गान प्रस्तुत कर विदाई समारोह को और मनमोहक बना दिया| पृथ्वीराज शर्मा ने प्रधानाचार्य बनने की खुशी में कक्षा पहली से लेकर 10+2 तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए मां कालका भवानी व बाबा पौणा हारी के आशीर्वाद से दोपहर के भोजन का आयोजन किया । पृथ्वीराज शर्मा ने विदाई कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले स्कूल विद्यार्थियों के लिए अपनी तरफ से 2100/- रुपये दिए। विदाई कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा, समस्त विद्यालय स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, ग्राम पंचायत ननांवा के प्रधान श्री रतन चंद शर्मा, उपप्रधान एवं National Awardee शिक्षक श्याम लाल शर्मा, SMC के पूर्व प्रधान सुभाष धीमान, ग्राम पंचायत बणी के पूर्व प्रधान रमेश चंद (मिंन्टू) ,कालका जन कल्याण परिषद ब्याड के प्रधान राकेश कुमार शर्मा व पूर्व प्रधान जोगिंद्र पटियाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य करतार सिंह ढिल्लों ,सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम चंद शर्मा व दीपेश शर्मा, अशोक शर्मा ,संजीव कुमार, नितिन गुप्ता , आशीष कुमार, आशा कुमारी, सुमन कुमारी, सुषमा रानी, गुड्डी देवी, सुनीता व्यास, रीना देवी, रजनी शर्मा ,वीना शर्मा, अमित शर्मा, चुन्नीलाल ,कमल देव, मनोज कुमार, राजेश कुमार, संजय शर्मा व अनीता देवी उपस्थित रहे।