हमीरपुर का प्रत्येक गांव जुड़ेगा सड़क मार्ग से::डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

ग्राम पंचायत नेरी के पोंटा गांव में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा। इस मौके पर गांव वासियों ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। इसके बाद डॉक्टर वर्मा ने गांव की समस्याओं के बारे में जाना और मौके पर ही उनका समाधान किया। इस मौके पर पोंटा गांव के लोगों ने अपने गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग रखी और इसके अलावा वहां पीने के पानी की भी समस्या के बारे में डॉक्टर वर्मा को अवगत कराया ।डॉक्टर वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के आशीर्वाद से न केवल इस गांव में सड़क मार्ग तैयार होगा बल्कि हमीरपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा और पीने की पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने गांव वासियों को माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और गांव वासियों का आह्वान किया कि वह इनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित इलेक्ट्रिक वाहनों के ऊपर बेरोजगार युवकों को दी जा रही सब्सिडी के बारे में है पूर्ण जानकारी दी और उन्होंने गांव वासियों को बताया कि सरकार ने अपनी तीन गारंटीयां 1 साल के अंदर पूरा कर दी हैं और बाकी गारंटीयों को भी पूरा किया जाएगा उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कांग्रेस की गारंटीयों को छोड़ अपनी गारंटीयों के बारे में बताएं। पिछले 10 साल से कितने करोड़ लोगों को रोजगार दिया कितने लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपए डालें ।
उन्होंने कहा कि अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले जारी करें हम तो अपने 10 महीनों के रिपोर्ट कार्ड को गांव गांव जाकर बता रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ हमीरपुर बीडीसी समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा,ग्राम पंचायत नेरी के पूर्व प्रधान अमरचंद वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरधारी लाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार ,अनुसूचित जनजाति कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट करमचंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।