मेले हमारी संस्कृति की पहचान :डॉ पुष्पेन्द्र

आज ग्राम पंचायत नाहलवी मेले में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेले हमारी लोक संस्कृति की आत्मा है और ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि हमारे नौजवान पीढ़ी को, आने वाली पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति के बारे में ज्ञान मिलता रहे । साथ ही में इस तरह के कुश्ती मेले नौजवानों में नशा ना करने का संदेश देते हैं और बुजुर्गों में भी जोश भरते हैं। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगो की जन समस्याओं को सुना और साथ में आए हुए सभी लोगों को कल माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के स्वागत के लिए आने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किसान कांग्रेस श्री उत्तम चौधरी ब्लॉक कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष श्री राणा जी ग्राम पंचायत उप प्रधान नसीब सिंह जी सूबेदार सुखदेव सिंह , सतपाल , उप प्रधान अनिल जी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।