HomeIPR विशेषांकब्लू स्टार स्कूल में विदाई समारोह 'उड़ान' का आयोजन

ब्लू स्टार स्कूल में विदाई समारोह ‘उड़ान’ का आयोजन

प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया| कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने 12वीं कक्षा के बच्चों को विदाई दी| इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ सुमन लता जी ने बच्चों को भविष्य की ऊंची उड़ान भरने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया| स्कूल प्रबंधक ताराचंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने भाग्य को चमकाने के लिए कठिन परिश्रम ही एकमात्र कुंजी है अतः बच्चों को आगामी परीक्षाओं में अव्वल रहने के लिए शुभकामनाएं दी|

इस विदाई समारोह में कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय में क्रमशः मिस्टर फेयरवेल मिस्टर अभय पटियाल, केशव शर्मा, अकाश मिस फेयरवेल मिस वैष्णवी, ईशा, अलीशा मिस्टर हैंडसम मिस्टर आयुष राणा,अभय सोनी,सृजन सरोच मिस ब्यूटी मिस आकृति गुलाब,रितु,आस्था ऑलराउंडर मिस्टर कनिष्क व मिस पायल और मिस्टर ब्लू स्टार तुषार व मिस ब्लू स्टार मिस इशिता रहे|

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!