खेलें सिखाती हैं कि इस दौड़ भरी जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना::: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

आज कुश्ती कमेटी भगेटू की तरफ से आयोजित 200 साल पुराने मेले में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हिस्सा लिया। पंचायत प्रधान अजय चंदेल और उपप्रधान कैप्टन रंजीत जी ने मुख्यातिथि का पगड़ी और शॉल पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने सब को बधाई दी कि जिला हमीरपुर से एक साधारण परिवार का एक आम इंसान प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है और प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में “सुख सरकार” स्थापित हुई है। जिले में और हमीरपुर विधानसभा में मुखयमन्त्रीके आशीर्वाद से विकास की कोई कमी नी रखी जाएगी ।
इस दंगल की खास बात ये रही कि इसमें सेना के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया।दंगल में दो मालियां छोटी और बड़ी माली के लिए मुकाबले हुए।
छोटी माली को गुरतेज ने जीता। जबकि बड़ी माली नरेश दिल्ली के नाम रही।
इस मौके पर कमेटी के प्रधान मनोज ठाकुर , उपप्रधान गोल्डी,अशोक ठाकुर व अन्य गण मान्य मौजूद रहे।