जिला स्तरीय पर्यावरणदिवस पर विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने उपायुक्त कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई । जागरुकता रैली को राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में 10 स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थी और अध्यापकों भाग लिया । इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर हेमंत बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा , उप शिक्षा निदेशक सेकंडरी व प्राइमरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे । रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर छात्रों व अध्यापकों ने लोगों को पर्यावरण सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया है । उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में सबसे कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले देशों में शामिल है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग पहले से ही जागरूक है लेकिन पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाना भी जरूरी है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने के साथ पौधारोपण करने पर भी बल दें ।