मोदी के आशीर्वाद और अनुराग ठाकुर की सेवा व मेहनत से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र : अरुण धूमल

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के आशीर्वाद और भाई अनुराग ठाकुर की सेवा व मेहनत से हमीरपुर लोकसभा का प्रत्येक क्षेत्र तीव्र गति से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। बुधवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव अभिकर्ता अरुण धूमल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर एक अकेला ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां दो-दो केंद्रीय विद्यालय स्थापित हुए हैं। मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन हर घर नल और नल से शुद्ध जल के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। केवल यही नहीं हमीरपुर धरमपुर मंडी हाईवे जो की 1200 करोड रुपए की लागत से है उसका कार्य प्रगति पर है और उसके अलावा हमीरपुर से सरकाघाट तक धर्मपुर और अवाहदेवी होते हुए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा यह सब तब संभव हो पाया है जब देश में प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार थी और मोदी जी के आशीर्वाद और अनुराग ठाकुर की सेवा तथा मेहनत के बलबूते ही यह सब प्रयास संभव हो पाया है। आज फिर से हम लोकतंत्र के इस महापर्व के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। यह निर्णय पूर्णता हमारा है लेकिन जो आज हम निर्णय लेंगे वह न केवल आने वाले 5 वर्षों के लिए हमारे भविष्य को तय करेगा बल्कि देश के अगले 25 वर्षों का भविष्य जो कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि वह वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है, उसको तय करेगा।