हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने मंगलवार को बमसन सेक्टर के कौहीं गांव से बूथ विजय महा जनसम्पर्क यात्रा का शुभारम्भ किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी पुरषोत्तम ठाकुर, विस्तारक पूर्ण नगरकोटी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अजय शर्मा सहित विभिन्न बूथों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान घर- घर जाकर स्टिकर लगाकर सभी को पंफ्लेट्स बांटे गए व केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाकर अनुराग ठाकुर जी के पक्ष में मतदान कर देश में सशक्त सरकार बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया है। चाहे एम्स की बात हो या फोरलेन की, उन्होंने बड़ी बड़ी परियोजनाएं लाकर जनता को सुविधाएं दी हैं। आज देश पांचवीं सबसे भी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है । इस बार देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो देश पहली तीन सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्थाओं में शामिल होगा। इस दौरान लोगों में भी खासा उत्साह भाजपा के प्रति देखा गया और हर घर से कम से कम एक व्यक्ति इस महा जनसम्पर्क अभियान में शामिल हुआ। गांव के सभी लोगों ने एक स्वर में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर ग्राम केंद्र अध्यक्ष सतीश चौहान, बूथ अध्यक्ष शकुंतला ठाकुर, कैप्टन विजय कुमार, ओपी धीमान, रविन्द्र सकलानी, कृष्ण लाल, सुदर्शना कुमारी, मदन लाल, गिरधारी लाल, संदेश, सुमन कुमार, मंजीत, दलजीत, रोहित सहित अन्य मौजूद रहे।