हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा पहाड़ी संस्कृति को बचाने मे अहम् योगदान :- राजीव राणा

हिमाचल महासभा (रजि ) चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 23 मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया,कि हिमाचल महासभा चंडीगढ़ का पहाड़ी संस्कृति को बचाने मे अहम योगदान साथ ही जिस प्रकार समय समय पर सभा द्वारा सामजिक कार्यक्रम किये गए ये भी समाज हित मे हैं।
राजीव राणा ने कहा कि सभा लम्बे अरसे से सामाजिक गतिविधियों मे लीन है,और चंडीगढ़ मे हिमाचल से आये हुए जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं, राणा ने कहा कि सभा अपनी मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुकखू जी से सम्पर्क वनाये हुए हैं, जिसे अचार सहिता के बाद मिलकर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा,सभा ने हिमाचली भाइयों को जोड़ने का सफल प्रयास किया है।
राजीव राणा द्वारा हिमाचल महासभा का बार्षिक कलेन्डर सभा के अध्यक्ष राकेश वरोटिया की अध्यक्षता मे विमोचन किया गया।