पूरे विश्व के लोगों के मानवीय मूल्य एक समानः प्रो शशि

तकनीकी विवि में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आधारित एफडीपी का शुभारंभ
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों (यूएचवी) पर आधारित तीन दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय व संबंधित शिक्षण संस्थानों के 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कुलपति ने कहा कि व्यक्ति को जीवन जीने के मूल्यों के महत्व के बारे में जानना चाहिए। आज के इस दौर में मानवीय मूल्यों का हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, जिससे समाज, पर्यावरण और प्रकृति का बचाव हो सकें। पूरे विश्व एक परिवार है, यहां पर रहने वाले हर व्यक्ति के मानवीय मूल्य भी एक समान है। कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के पाठ्यक्रमों में दो क्रेडिट की पढ़ाई विद्यार्थियों को करवा रहा है। वहीं, एआईसीटीई के यूएचवी के उत्तर क्षेत्र के समन्वयक प्रो मुंशी यादव ने एफडीपी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। वहीं, पहले दिन एआईसीटीई की स्त्रोत व्यक्ति डॉ प्रिया दर्शनी ने मानवीय वास्तविकता से संबंधित तार्किक, सार्वभौमिक और सत्यापन योग्य प्रस्तावों की एक श्रृंखला व्यवस्थित रूप से दी जाती है। चिंतन का अभ्यास समस्या समाधान से मानव चेतना की ओर खुशी प्राप्त करने में बदलाव की सुविधा प्रदान करता है। मूल्य शिक्षा की नींव को व्यक्तियों से लेकर संपूर्ण सृष्टि तक सभी स्तरों पर सद्भाव की समझ के रूप में प्रतिभागियों को समझाया। इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं यूएचवी के समन्वयक प्रो जयदेव उपस्थित रहे।