हिम अकादमी विकास नगर में सेवा साइबर कल्याण चैलेंज माह का आगाज और श्री रघु पांडे जी का मूल्यवान निर्देशन।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में छात्रों को मूल्यपरक शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से सेवा यानी स्टूडेंट एंपावरमेंट ट्रू वैल्यू इन एक्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत छात्रों को हर महीने जीवन मूल्य से संबंधित किसी एक विषय पर चुनौती दी जाती है, जिसे छात्रों को पूरा करना होता है। इस क्रम में अब अगस्त महीने की चुनौती है – साइबर कल्याण जिसके तहत छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट एवं कंप्यूटर तथा मोबाइल के फायदे एवं नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा। डिजिटल सिटीजन और इंटरनेट मैटोरटी एक्सपर्ट श्री रघु पांडे जी ने अध्यापकों और विद्यार्थियों का निर्देशन किया और उन्हें विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में आयोजित एक
विशेष प्रार्थना सभा के दौरान आई0 टी0 की हैड अध्यापिका मृदुला शर्मा द्वारा विधिवत किया गया। श्री रघु पांडे जी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की आठवीं नौवीं और 11वीं कक्षा और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की नौवीं दसवीं और बारहवीं कक्षा
के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं कंप्यूटर तथा मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर विद्यालय निदेशक पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने श्री रघु पांडे जी का इस मूल्यवान निर्देशन के लिए धन्यवाद किया ।