आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की: अनुराग सिंह ठाकुर
कतर में ग्रुप-7 ने विभिन्न आधिकारिक बैठकों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की भर्त्सना की
25 मई 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर आतंकवाद पर भारतीय सेना की कार्यवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के उद्देश्य से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप-7 सांसदों के साथ आज प्रथम दिन कतर की राजधानी दोहा में विभिन्न आधिकारिक बैठकों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सिलसिलेवार भारत का पक्ष रखा। सर्वप्रथम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दोहा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तदुपरांत कतर की शूरा काउंसिल की डिप्टी स्पीकर डॉ. हमदा बिंत हसन अल सुलाती व मिडिल ईस्ट काउंसिल फॉर ग्लोबल अफ़ेयर्स के सदस्यों के साथ बैठक की।
कतर में विभिन्न बैठकों में भारत का पक्ष रखते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने एक योजना के तहत भारतीय नागरिकों का धर्म पूछ कर उनकी हत्या करने का जघन्य अपराध किया मगर इस उकसावे वाली आतंकी घटना का भारत के 140 करोड़ लोगों ने एक स्वर में पूरी एकता के साथ निंदा की व आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हुए और पाकिस्तान के एजेंडे को विफल किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साफ़ कर दिया है कि टेररिज़्म, टॉक और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और हमने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है। भारत किसी भी परमाणु धमकी से ना डरने वाला है ना इस धमकी से आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारे अभियान को कोई फ़र्क़ पड़ने वाला है”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ पिछले 11 वर्षों में सरकार के गठन के समय से ही आतंकवाद के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की रही है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साफ शब्दों में कहा था कि पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और भारत धरती के हर कोने में आतंकीयों का पीछा कर हर आतंकवादी और उसके समर्थकों को पहचानकर उन्हें ढूंढेगा और सजा देगा।पाकिस्तान की सेना और वहाँ की सरकार जिस तरह आतंकवाद को पाल पोस रही है वही आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान की तबाही का कारण बनेगा। दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं।