डायमण्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पट्टा में हुई सोने की बारिश।

यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस बार भोरंज उपमंडल के अंतर्गत पड़ने बाले पट्टा कस्बे में स्थित डायमड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोने की बारिश हुई है, क्योंकि इस बार स्कूल के छात्रों ने बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 52 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या शीतला शर्मा ने बताया कि साईंस ओलिम्पियाड फाउंडेशन द्वारा अक्तूबर से लेकर दिसम्बर माह तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तीसरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने 52 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जोकि स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि अंग्रेज़ी के ओलिम्पियाड में पाँचवी कक्षा की वृतिका, अरिका ठाकुर तथा आर्याही, छठी कक्षा की अन्नया ठाकुर , विहान शर्मा तथा शिवाँश ठाकुर, आठवीं कक्षा की अदिती, अनमोल, शिवाँश शर्मा तथा अदित्या शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, वहीं साईंस ओलिम्पियाड में पाँचवी कक्षा के अध्याँश राज चढ्ढा, भव्या शर्मा तथा अंशिका शर्मा, छठी कक्षा के समर प्रताप सिंह, आरव मेहन, मानवी शर्मा तथा शिवाँश ठाकुर, सातवीं कक्षा के आशीष जसवाल, श्रेया धीमान तथा आदर्श ठाकुर, आठवीं कक्षा की अदिती, कनिका शर्मा तथा अभय ठाकुर, नौवीं कक्षा की प्राँजल शर्मा, कार्तिक धीमान अक्षरा तथा अरनव मलकोटिया, दसवीं कक्षा की कोमल, क्षितिजा रावत तथा अंकिता वर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, वहीं सामान्य ज्ञान में नौवीं कक्षा की अदिती, अरमान शर्मा तथा अदित्या ठाकुर ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, वहीं गणित ओलिम्पियाड में तीसरी कक्षा की रितिका, शिया शर्मा तथा बृशा शर्मा, चौथी कक्षा के आरव शर्मा, संकल्प वर्मा तथा अहाना चढ्ढा, पाँचवी कक्षा के अध्याँश राज चढ्ढा, अरिका ठाकुर  तथा यानिश ठाकुर, छठी कक्षा की रिधिमा शर्मा, आरव मेहन तथा अन्नया ठाकुर, सातवीं कक्षा के अशिष जसवाल, श्रेया शर्मा तथा आदर्श ठाकुर, नौवीं कक्षा के शिवम ठाकुर, दसवीं कक्षा की आनंदिता ठाकुर, अदित्या कालिया तथा पलक ठाकुर ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
प्रधानाचार्या ने सभी विजाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वाहन किया ।