देसी दवाई से बवासीर का ईलाज करते हैं कुलदीप।

हमीरपुर जिला के विकास खंड बमसन टौणीदेवी की ग्राम पंचायत टपरे के गांव दरकोटी निवासी कुलदीप चौहान बवासीर की बीमारी को शर्तिया जड़ से खत्म करने की देसी दवाइयां देते हैं। कुलदीप चौहान ने बताया कि भोजन में अधिक मसालों,तली चीजों के सेवन और आज के रहन-सहन के गलत तौर तरीकों की वजह से यह बीमारी आम हो गई है। उन्होंने बताया कि बवासीर दो प्रकार की होती है। एक खूनी और दूसरी वादी।आज तक वे इस बीमारी से पीड़ित सैंकड़ों लोगों का सफल इलाज़ कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे कई ऐसे मरीजों का इलाज भी कर चुके हैं, जो डॉक्टरी इलाज और ऑपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हो पाए थे। प्रदेश के विभिन्न जिलों और बाहरी राज्यों पंजाब,चंडीगढ़ व दिल्ली आदि से लोग उनके पास दवाई लेने आते रहते हैं। कुलदीप चौहान ने बताया कि अगर कोई मरीज़ इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों के दौरान उनके पास पहुंचता है तो वे ऐसे मरीज़ के पाँव के अंगूठे में धागा बांधने को देते हैं। जिससे रोगी ठीक हो जाता है। इसके अलावा वे पीलिया, पटका (बेहाद ),महिलाओं को लिकोरिया आदि बीमारियों की भी निशुल्क देसी दवाइयां देते हैं। उन्होंने बताया कि आज तक जो मरीज उनके पास दवाइयां लेने पहुंचा है वह पूर्णतया स्वस्थ हुआ है।