हिमाचल में भी लंपी वायरस का कहर 2630 गौवंश की जान, खतरे में 35,147 पशुधन, गौ वंशों की आंखों में आंसू कुछ तो करो सरकार : अनिल शर्मा 

हमीरपुर : विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा विभाग विभाग प्रमुख अनिल शर्मा ने कहा ‘ऊपर वाले तू तरस भी खा, अब कहर छिपा नकाबों मेंगाय हमारी माता है क्यों लिखा किताबों में ‘ लंपी बायरस इतनी बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत से पशु मालिकों को बड़ी कठिनाई हुई है लंपी वायरस से पिछले कल भी 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में 170 गौवशों की संक्रमण से मौत हो गई है. हिमाचल में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़कर 2,630 पहुंच गई है. इस बीच 35,147 एक्टिव केस हैं, जबकि 61,201 पशु इस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.अनिल शर्मा ने कहा लंपी वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों ने पशुपालकों को चिंता में डाल दिया है. पशुपालन विभाग भी इस पर लगातार निगरानी रखे हुए है व सरकार जल्द से जल्द घोषित करे इसे महामारी, पाकिस्तान से चला लंपी वायरस राजस्थान के रास्ते अब हिमाचल में भी पैर पसार चुका है। अनिल शर्मा ने कहा विश्व हिन्दु परिषद गौ सेवा विभाग हिमाचल प्रदेश का का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही इसी संबंध में माननीय पशुपालन मंत्री श्रीमान वीरेंद्र कवंर जी को मिलेगा व उनसे विभाग को तुरंत निर्देशित करने तथा प्रभावी कदम उठाने की पुरजोर मांग की करेगा व लंपी वायरस से पशुओं की हो रही मौत से किसान-बागवान भी दुखी हैं. इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग में वेटरनरी डॉक्टरों के ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से रद्द करे और पशुपालन विभाग की ओर से गौवंश रक्षक हैल्पलाईन वनाई जाए । हजारों की तादाद में गोवंश इस वायरस की चपेट में आने से अत्यंत पीड़ा में है सरकार से अपील है कि अमृत महोत्सवो से अपना ध्यान हटाकर प्रदेश के पशु पालकों की इस बड़ी समस्या की तरफ भी अपना ध्यान दें

लंपी वायरस से बेसहारा गोवंश का टीकाकरण अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि, विभाग की तरफ से बेसहारा गोवंश के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान की बात की जा रही है।