मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत कांगू के समीप एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। इस कारण ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक नंबर एचपी 64-6265 सीमेंट लेकर घाघस से मंडी की ओर जा रहा था।जैसे ही ट्रक देर रात कांगू के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की जानकारी सुंदरनगर थाना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को गहरी खाई से बाहर निकाला।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
- Advertisement -