विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को डीएवी स्कूल हमीरपुर में चैसोलॉजी चैस अकादमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को डीएवी स्कूल हमीरपुर में चैसोलॉजी चैस अकादमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। यहां पहुंचने पर विधायक आशीष शर्मा का आयोजनकर्ताओं और स्कूल प्रधानाचार्य डॉ विश्वास शर्मा ने स्वागत किया एवं सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मायने हार जीत नहीं रखती बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है। अपनी कमिटमेंट, विलपॉवर और फोकस के साथ आप किसी भी क्षेत्र में यदि मेहनत करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है। चाहे खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का क्षेत्र हो बच्चों को के तीन बातों को ध्यान में रखकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की हार नहीं होती….. सुनाकर भी बच्चों को लक्ष्य के प्रति प्रेरित किया। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि शतरंज का खेल बच्चों को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट युवा ही देश के भविष्य को भी मजबूत बनाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ बच्चे रोजाना सुबह कम से कम आधे से से एक घंटे तक का समय अपने शरीर को फिट रखने के लिए दें। परिजन खासकर माता बच्चे की सबसे पहली गुरु है इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार दें। बच्चे अच्छी आदतें अपनाएँ और अपने परिवार व समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान दें। खेल के प्रतिभागियों दुष्यंत सिंह, कृतिका ठाकुर, अर्पित शर्मा, स्वस्तिक जसवाल, दीक्षित शर्मा, यथार्थ, अन्वी और सूर्यांश ने दोपहर तक इस प्रतियोगिता के प्रथम और दूसरे राउंड को जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों व ओपन वर्ग के बच्चे भाग ले रहे हैं। यहां पर जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।