हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत नाहलवीं में आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय छिंज कमेटी और लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की आपसी भाईचारे और एकता को यह छिंज मेले बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छिंज कमेटी की मांग पर यहां लोगों को बैठने के लिए सीढियां बनवाने और स्थानीय सड़क के कच्चे बचे हिस्से को पक्का करवाने की घोषणा की। इस मौके पर पहलवानों ने बेहतरीन कुश्तियों का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला इंद्रजीत ललियां और राजू कांगड़ा के बीच हुआ। जिसमें इंदरजीत विजेता रहा।