साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में आज नेशनल साइंस डे बड़ी धूमधाम से मनाया

साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में आज नेशनल साइंस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर एवं चार्ट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई लगभग 100 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने आकर्षक मॉडलों से सबका मन मोह लिया बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए अपने-अपने मॉडल की खूबियां बताई कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता देवी ने की उनके साथ स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पूजा शर्मा आरती शर्मा लेक्चरर केमिस्ट्री तनुजा सोनी फिजिक्स अमन कुमार मैथमेटिक्स शुभम राणा प्रीतम पाल सभी उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों के मॉडलों को जांचने के बाद क्लास नाइंथ से प्लस टू तक प्रिंस तथा शुभांक के मॉडल को प्रथम स्थान एवं कृतिका के मॉडल को द्वितीय स्थान मनीषा के मॉडल को तृतीय स्थान दिया वही छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में अरिंदम और कनिष्का के मॉडल को प्रथम पूर्णिमा के मॉडल को द्वितीय एवं अन्य आर्यन सैनी के मॉडल को तृतीय स्थान दिया गया
चार्ट मेकिंग कंपटीशन नौवीं से +2 कक्षा से में रिया प्रथम दीपिका द्वितीय ज्योति तृतीय स्थान पर रही छठी से आठवीं कक्षा तक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन प्रथम स्थान हर्षिता सैला द्वितीय स्थान कृतिका तृतीय स्थान पर रही इस प्रकार से यह मनमोहक कंपटीशन समाप्त हुआ और स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बनाने के लिए बधाई दी धन्यवाद