हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 10, जून 2023 को लर्निंग आउटकम्स पेडगॉजी प्रशिक्षण कार्यशाला का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें हिम अकादमी स्कूल के साथ- साथ हब्स ऑफ
लर्निंग में जुड़े स्कूलों डीएवी आलमपुर, संत जंभेश्वर अकादमी ,बड़ा लगान बिहार, चैप सिली स्कूल शिमला, डायमंड इंटरनेशनल स्कूल पट्टा, इनफ्लेक्स इंटरनेशन स्कूल मंडी स्प्रिंगल्स स्कूल शिमला के अध्यापक शामिल रहे।इस
कार्यक्रम में 60 शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई lइस प्रशिक्षण कार्यशाला में श्रीमती अनुपमा शर्मा प्राचार्या (सेवानिवृत्त) एम.आर.ए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सोलन एवं श्री योगेश गंभीर प्रिंसिपल डी.आर. वी डी.ए.वी
सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौरहिम रिसोर्स पर्सन रहे l जिन्होंने अध्यापकों को शिक्षण सीखने का चक्र, सीखने के परिणाम, डिजाइन शैक्षणिक, सीखने के परिणामों का महत्व, सीखने के परिणामों की आवश्यकता, विशेष
आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए सीखने के परिणाम (सी. एस. एन), पाठ्यक्रम में संशोधन,जैसे कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां सांझा की । संपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर से
डॉ. हिमांशु शर्मा उप प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, विद्यालय समन्वयक श्रीमती शशि बाला उपस्थित रहे l