निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्ववेता बनिक की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की।

सामान्य विधान सभा चुनाव 2022 के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्ववेता बनिक की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना 17 अक्तूबर को की जाएगी। 25 अक्तूबर नामांकन की अंतिम तिथि, 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन की जाएगी। तथा 29 अक्तूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापिस ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को मतगणना होगी। 10 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 407578 है जिनमे 200439 पुरुष मतदाता और 207139 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमे भोरंज विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि भोरंज विधान सभा क्षेत्र में कुल 81006 मतदाता हैं जिनमे 39662 पुरुष, 41344 महिला मतदाता हैं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र मे कुल 72898 मतदाता है जिनमें 35485 पुरुष, 37413 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 75204, जिनमें 37340 पुरुष, 37864 महिला मतदाता हैं। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 85457 जिनमे 41873 पुरुष, 43584 महिला मतदाता हैं। नादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 93013 मतदाता हैं जिनमें 46079 पुरुष, 46934 महिला मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं।
जिला हमीरपुर में 8447 सेवा वोटर हैं। इसी के साथ जिला हमीरपुर में कुल 531 मतदान केंद्र हैं जिनमें 11 अति संवेदनशील, 69 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि 274 मतदान केंद्र मतदान के दिन वेबकास्टिंग के लिए चिंहित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि 2130 अधिकारी/ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गए हैं। तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव पर होने वाले व्यय पर निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 उड़न दस्ते, 3 स्थिर निगरानी दल, 1 एकाउंटिंग टीम, एक वीडियो व्युइंग टीम और 2 वीडियो निगरानी दल गठित किये गए हैं। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका सम्पर्क न. 01972-222003, 222004,222005,222006 होगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना संबंधित विधानसभा क्षेत्र में होगी। जिसमें 36 (अ.जा.)-भोरंज की रा व मा पाठशाला भोरंज, 37- सुजानपुर की मतगणना रा व मा पाठशाला सुजानपुर टिहरा, 38- हमीरपुर की रा व मा पाठशाला (बाल) हमीरपुर, 39- बड़सर की डिग्री कॉलेज बड़सर और 40- नादौन की मतगणना डिग्री कॉलेज नादौन में होगी।