एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनी राहजोल(ताल) की प्रियंका
हमीरपुर जिला के छोटे से गांव में रहने वाली प्रियंका ने अपने इलाके के साथ साथ जिला का नाम भी रोशन किया है।
आपको बता दें कि प्रियंका का चयन एम्स ऋषिकेश में बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है जिसमें प्रियंका ने पूरे देश भर में 181वाँ रैंक हासिल किया हैं। प्रियंका के पिता सूबेदार मेजर प्रीतम चंद व माता नीलम ने बताया कि प्रियंका का मन शुरू से पढ़ाई की तरफ था, प्रियंका की स्कूली शिक्षा नवोदय डूंगरी से हुई है , उसके उपरांत प्रियंका ने Bsc नर्सिंग की डिग्री IGMC शिमला से हासिल की,अब प्रियंका ने पहली बार एम्स में नर्सिंग की परीक्षा दी,जिसमें प्रियंका ने देशभर में 181वाँ रैंक हासिल किया।
प्रियंका की इस उपलब्धि से पूरे इलाके का नाम रोशन हुआ है । इस दौरान प्रियंका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों के साथ अपने दोस्तो को दिया है ।