मनाली में देह व्यापार का भंडाफोड़।

कुल्लू – मनाली में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके पर एक महिला को गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जब इस घटना के बारे में गुप्त सूचना मिली की मनाली के बस अड्डे के समीप जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। जिसके आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर एक महिला को गिरफ्तार किया हुआ है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

वहीँ महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 व अनैतिक तस्करी की धारा 4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने उसके साथ दो अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया हुआ है। जोकि पश्चिम बंगाल व कोलकता की रहने वाली है।पुलिस ने दोनों की पूछताछ में बताया कि आरोपी महिला उन्हें साफ सफाई के लिए मनाली लाई हुई थी। और साफ सफाई की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाती थी। उन्होंने बताया कि उसके पास अधिक्तम वहीं कस्टमर आते थे तो कुल्लू मनाली घूमने आते है।