गेहूं की फसल के लिए संजीवनी बनी बारिश, ठंड का प्रकोप जारी।

बिलासपुर घुमारवीं _30 नम्बर 2023,आज मौसम ने ली करवट हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर, घुमारवीं के विभिन्न क्षेत्रों में आज बादल छाए रहे और रुक – रुक से  बारिश का सिलसिला चलता रहा‌। बारिश होने से ठंड का प्रकोप जारी होने से लोग अपने घरों में  नजर आए।गेहूं की फसल के लिए   हुई बारिश की फुहारें संजीवनी बनकर आई। इन दिनों किसान बेताबी से बारिश का इंतजार कर रहे थे और जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन था, वो सिंचाई में लगे थे।  किसान जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं व सूखे की स्थिति का सामना कर रहे थे। उन किसानों के लिए बारिश की फुहारें काफी राहत लेकर आई हैं। आज कम मात्रा में हुई बारिश की फुहार से काफी राहत मिली है, लेकिन अभी और बारिश की जरूरत है। किसानो  का कहना है कि गेहूं की फसल सूखे की चपेट में आ गई थी और किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे।  बारिश से सूख रही फसल में थोड़ी जान आ गई है तथा अभी और बारिश की जरूरत है।