हैप्स में मनाया गया गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस और राज्य स्थापना दिवस।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस और राज्य
स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना सभा में बच्चों ने भाषण के द्वारा अपने विचारों से सबको जागरूक किया। उन बच्चों ने स्वतंत्रता के महत्व को बताया। पहली से आठवीं तक सभी कक्षाओं में पी०पी०टी० के माध्यम से जागरूकता दी गई और एक छोटी सी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कक्षा आठवीं की छात्राओं ने देशभक्ति गायन करके सारे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। वहीं दूसरी ओर कक्षा छठी की छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा तीसरी, चौथी के छात्रों ने कला अध्यापकों के मार्ग दर्शन में ट्राई कलर पेपर क्राफ्ट बनाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, समन्वयिका श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह व श्रीमती शशि वालाजी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम के सफल समापन के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल जी ने सभी छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी ।