हमीरपुर जिला के जाने माने साई अस्पताल डुग्गा हमीरपुर दम्पतियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। इसी कड़ी में साई अस्पताल में आये हुए दम्पति वंदना और देशराज को करीब छह साल बाद बच्चे की प्राप्ति हुई है।
इस मौके पर नवजात शिशु के पिता देश राज ने बताया कि साईं अस्पताल हमारे लिए वरदान सिद्ध हुआ है। और आई वी एफ के माध्यम से हमें बच्चे की प्राप्ति हुई है , और हम इसके लिए डॉ अनंदिता और अस्पताल के पूरे स्टाफ का धन्यवाद करते है.
इस मौके पर जानकारी देते हुए महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनंदिता ने बताया कि वंदना और देशराज करीब पिछले डेढ़ साल से बच्चा पाने की कोशिश कर रहे थे ,और अब इन्हे आई वी एफ के माध्यम से बच्चे की प्राप्ति हुई है , और बच्चा एकदम स्वस्थ है।डॉ अनंदिता ने बच्चे के माता पिता को बधाई भी दी।