शिमला : HRTC परिचालकों के क्रमिक अनशन दूसरा दिन।

अधिकारियों की ओर से मांगों वार्ता के लिए ना बुलाने पर एचआरटीसी परिचालक मुखर हो गए हैं। परिचालकों को क्रमिक अनशन पर बैठे दो दिन हो गए हैं। मंगलवार को शिमला में एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन (HRTC Conductor Union) द्वारा गेट मीटिंग कर ओल्ड बस स्टैंड में रैली निकाली गई थी। साथ ही 22 जुलाई तक क्रमिक अनशन पर जाने का फैसला लिया गया।

इस दौरान एचआरटीसी परिचालकों ने कहा कि यदि सरकार वार्ता के लिए नहीं बुलाती है, तो 22 जुलाई के बाद प्रदेश में उग्र आंदोलन शुरू करने को लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा।

कंडक्टर यूनियन के प्रधान दीपेंद्र शर्मा ने कहा कि वे ग्रेड पे की विसंगतियों को लेकर अनशन पर बैठे है और परिचालकों की ओर से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग लगता की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर रोष भी प्रकट किया गया, लेकिन सरकार की ओर से वार्ता को लेकर कोई भी पहल नहीं की जा रही है। इसके चलते 13 जुलाई से वह क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे और आज अनशन का दूसरा दिन है। अभी तक प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली है और न ही कोई अधिकारी बात करने के लिए आया है।