हिमाचल होमगार्ड राज्य कार्यकारणी की बैठक जिला शिमला के संकट मोचन हुनमान मंदिर में सम्पन्न।

हिमाचल होमगार्ड राज्य कार्यकारणी की बैठक जिला शिमला के संकट मोचन हुनमान मंदिर में सम्पन्न हुई जिसकी अध्य्क्षता श्री दुर्गा सिंह जी ने की…. बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष व जवानों ने भाग लिया…. बैठक का उद्देश्य हजारों गृह रक्षकों की समस्याओं व नीति बनवाने व पुरानी कार्यकारणी का कार्यकाल पूर्ण होने व नई राज्य कार्यकारणी का चयन किया……सर्व सहमति से जिला चम्बा से श्री जोगिंदर सिंह चोहड़िया को राज्य अध्यक्ष व थर्ड शिमला से महेंद्र कवंर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला शिमला से धर्मेंद्र शर्मा को महासचिव बनाया गया व जिला सिरमौर से कमलेश ठाकुर, मंडी से रमेश ठाकुर, हमीरपुर से संजीव कुमार, बिलासपुर से मनोज शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया….. कुल्लू से राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया व काँगड़ा से राज कुमार व सोलन से सुरेंद्र व ऊना से तिलक राज व हर जिले से अलग अलग लोगों को अन्य पदों की जिम्मेदारी दी गई….. श्री जोगिंदर सिंह चोहड़िया के राज्य अध्यक्ष चुने जाने पर पुरे प्रदेश के हजारों गृह रक्षक जवानों मै खुशी का माहौल है व यकीन है की श्री जोगिंदर चोहड़िया उनके हितों के बारे व उनकी हर समस्या को विभाग के उच्च अधिकारीयों एवं सरकार तक अवश्य पहुंचा कर नीति वनवाने मै सफलता हासिल करेंगे