सौड के केशव ने उतीर्ण की नेट की परीक्षा

हमीरपुर। उपमंडल सुजानपुर के गांव सौड डाकघर जोल लंबरी के निवासी केशव सिंह ने सीएसआइआर नेट- जेआरएफ मैथमेटिक्स की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। केशव ने इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 85 वां रैंक हासिल किया है। केशव के पिता जसवंत सिंह अणु कॉलेज के सामने दुकान करते हैं। केशव ने स्नातक तक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से की है जबकि स्नातकोत्तर राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान मणिपुर से हाल ही में पूरी की। केशव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों, गुरुओं व शुभचिंतकों को दिया है। केशव शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। उसने कहा की किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत व दृढ़ संकल्प जरूरी है।