जाहु में हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार संघ (पंजी)का राज्य अधिवेशन संपन्न।

आज जिला हमीरपुर के जाहु में हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार संघ (पंजी)का राज्य अधिवेशन संपन्न हुआ !सारे हिमाचल प्रदेश के निर्माण कामगार संघ के पदाधिकारी एवम डेलीगेट लगभग 103 शामिल हुए ।इस अधिवेशन में 4 प्रस्ताव रखे गए पहला प्रस्ताव जो की पिछले 2 साल से मीटिंग में नहीं आ रहे पदाधिकारी थे उनकी जगह नया चुनाव चर्चा हुई। जिसमें अध्यक्ष की जगह राकेश शर्मा जी चंबा से अध्यक्ष और श्री महेंद्र सिंह जी जोगिंदर नगर मंडी से कार्यकारी अध्यक्ष और श्री प्रेमचंद जी पालमपुर से सचिव चुने गए । अधिवेशन में आए सभी कार्यकारी सदस्य पदाधिकारी एवं निर्माण कामगारों ने प्रस्ताव रखा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के लिए कोई काम नहीं करता है और हमारी यूनियन की किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं करता है इसलिए इनके साथ संबंध रखने का कोई लाभ नहीं है ।और निर्माण मजदूरो के लिएकोई काम नहीं करता सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार संघ स्वतंत्र यूनियन के रूप में काम करेगा इसकी संबंधता किसी के साथ नही होगी । इसके अतिरिक्त मजदूरों के पंजीकरण बंद होने क्लेम पास ना होने और हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में जो गैर सरकारी सदस्य बनाए जाते हैं उसके ऊपर भी चर्चा हुई। यूनियन की वेरिफिकेशन बंद कर दी गई है उसके ऊपर भी चर्चा हुई इन सब गैर कानूनी कार्रवाई यों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस अधिवेशन में श्री राकेश शर्मा मनु पाल मोहन वर्मा अमनदीप सुरेश सिंह राणा प्रेमचंद मंदिर सिंह श्रीमती सरोज लता ठाकुर राकेश कुमार तृप्ता देवी पृथ्वी चंद श्रवण कुमार रजनी देवी देवराज विजय कुमार के अतिरिक्त सारे प्रदेश के निर्माण कामगार शामिल हुए।